1. पक्का थ्रेसिंग फ्लोर के निर्माण हेतु विनिर्देश (Specification) के अनुसार अनुमानित लागत रूपये 1,26,200/- (एक लाख छब्बीस हजार दो सौ) प्राक्कलित है जो विभिन्न प्रमंडलो/जिलो में भिन्य हो सकता है | वास्तविक लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम रूपये 50,000.00 (पचास हजार) रु. मात्र अनुदान की राशि लाभुक कृषक के बैंक खाते में निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात अंतरण किया जायेगा|
2. आवेदन में आवश्यक सूचना एवं वांछित कागजात समर्पित करना होगा, आवेदन के लिए लाभुक के नाम से LPC/जमाबंदी/लगान रसीद होना अनिवार्य होगा|
3. आवेदन के पश्चात् लाभार्थी का चयन लाटरी के माध्यम से किया जायेगा | कोटिवार लक्ष्य के अनुरूप प्रतीक्षा सूचि भी तैयार की जाएगी | चयन के पश्चात सत्यापन कराया जायेगा | सत्यापन में अयोग्य पाये जाने के स्थिति में प्रतीक्षा सूचि से अगले किसान का चयन किया जायेगा|
आवेदन कैसे करें ?
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 05-07-2025 से 05-08-2025 तक
ऑनलाइन लाटरी की तिथि: 08-08-2025
सत्यापन की तिथि : 09-08-2025 से 18-08-2025 तक
अंतिम चयन एवं कार्यादेश निर्गत करने की तिथि : 22-08-2025
1. आवेदन करने के लिए किसान पंजीकरण (13 अंकों) का होना अनिवार्य है | स्थल के जमीन का रकवा एकड़ में, प्लाट संख्या एवं जमीन की चौहदी की प्रविष्टि करना अनिवार्य है |
2. आवेदन करने से पूर्व मोबाइल की सहायता से पक्का थ्र्रेसिंग फ्लोर निर्माण स्थल का जियो-टैग फोटो एवं (Latitude एवं Longitude) प्राप्त कर ले |
3. जमीन रसीद (दो साल के अन्दर का) एवं जिओ-टैग फोटो (पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण स्थल का जिओ-टैग फोटो) ये दोनों दस्तावेज को एक pdf बना कर अपलोड करें |