एवोकाडो (Avocado) नर्सरी की स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन (2025-26)
एवोकाडो नर्सरी की स्थापना हेतु चेकलिस्ट
1.
व्यवसायिक स्थल का उधदत जमीन रशीद/ भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र आवेदक के नाम से होना / वंशावली के आधार पर उक्त जमीन आवेदक पास होना आवश्यक होगा (वंशावली के आधार पर विधिमान्य भू-स्वामित्व का मूल प्रति संग्लन करना आवश्यक होगा)
2. राज्य के कोई व्यक्ति जो एवोकाडो (Avocado)उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करने को इच्छुक हो, आवेदन कर सकते है |
3. डी. बी. टी. पोर्टल पर पंजीकृत कृषक के द्वारा ही इस योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है | जिसका साक्ष्य मॉडल प्रोजेक्ट के साथ संलग्न करना आवश्यक है
4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभुक को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा |
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 10-07-2025 से 10-08-2025 तक
1. आवेदन करने के लिए किसान पंजीकरण (13 अंकों) का होना अनिवार्य है | स्थल के जमीन का रकवा हेक्टेयर में (0.4 - 1 हेक्टेयर अनिवार्य),खाता एवं खसरा संख्या, स्थल का पूरा पता एवं जमीन की चौहदी की प्रविष्टि करना अनिवार्य है |
2. आवेदन करने से पूर्व मोबाइल की सहायता से नर्सरी निर्माण स्थल का जियो-टैग फोटो एवं (Latitude एवं Longitude) प्राप्त कर ले |
3.किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो, जमीन रसीद(दो साल के अन्दर का)/भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र/वंशावली, साक्ष्य मॉडल प्रोजेक्ट, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लये), जमीन सम्बंधित एकरारनामा एवं जिओ-टैग फोटो (नर्सरी निर्माण स्थल का जिओ-टैग फोटो) ये सभी दस्तावेज को एक pdf बना कर अपलोड करें |
4. ऑनलाइन आवेदन केवल चार जिलें (मुजफ्फरपुर, नालंदा, बेगूसराय एवं पूर्णिया) के किसान कर सकते है |